Site icon APANABIHAR

प्रेरणा: दो बेटे कमाते हैं फिर भी 98 साल के बाबा चने बेचते हैं क्योंकि वो ‘किसी पर बोझ नहीं बनना चाहते’

326139fd ac8d 482a b32d a360b6a37d59 1

यूपी के राय बरेली में चने बेचते एक 98 वर्षीय बुज़ुर्ग के वीडियो ने सभी को सोच में डाल दिया, ख़ास कर उन नौजवानों को, जो संसाधन होते हुए भी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं

Also read: ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सिट, बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

इस उम्र में चने बेच रहे बुज़ुर्ग को हाल ही में जिला प्रशासन ने आत्मनिर्भर बताते हुए ईनाम देने की घोषणा की

Also read: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

हरचंदपुर के रहने वाले विजय पाल सिंह के दो बेटे हैं, दोनों की अच्छा कमाते हैं. इसके बावजूद उन्हें इस उम्र में चने बेच कर कमाई करते हैं

Also read: सोने के भाव में बदलाव, चांदी भी चमकी, जाने आपके शहर में क्या है रेट

जब उनसे पूछा गया कि वो बच्चों से मदद क्यों नहीं लेते तो उनका जवाब था कि वो किसी पर बोझ नहीं बनना चाहते

Also read: बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

काम करने से वो फ़िट महसूस करते हैं जबकि घर पर रहते हुए उन्हें अच्छा नहीं लगता

हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई और मुख्यमंत्री तक पहुंची. CM ऑफ़िस के आदेश पर डीएम वैभव श्रीवास्तव ने विजय पाल को अपने ऑफ़िस में बुलाया और शाबाशी दी

साथ ही उन्हें 11000 रुपये, एक लाठी, शॉल और पात्र गृहस्ती राशन कार्ड भी दिया

ये वीडियो अपने आप में कई लोगों के लिए प्रेरणा है

Exit mobile version