शादी के सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, चेक करें आज क्या है रेट

देश में इन दिनों शादी विवाह का सीजन चल रहा है. जिसमे सबसे खास चीज यानी की सोना चांदी की खरीदारी भी बहुत ही जायदा हो रही रही है. भले ही लोग महगे सोना चांदी खरीद रहें है. लेकिन अब उनके लिए खुशी की खबर आ गई है. तो चलिए जानते है क्या है वो खबर..

आपको बता दे की सोना चांदी की कीमतों में भारी गिरावट होने की खबर आ रही है. जिससे खरीदारों में सोना चांदी खरीदने में कम पैसा लगेगा. देश में आज यानी की 11 फरवरी के दिन 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 52,450 रुपये है. जो की पिछले भाव से लगता है की इसमें कुछ कौतुती की गई है.

वही दूसरी तरफ देखे तो चांदी की कीमत 70,800. वहीं, और सबसे अहम बात यह है की कल इसकी कीमत 71,350 रुपये प्रति किलो था. इसका मतलब है की चांदी के कीमतों में गिरावट आई है. बता दे की अगर आप भी शादी विवाह है तो आप बाजार से जा कर सोना चांदी खरीद सकते है.