Ali Basha: पूरे करियर में की 1000 से ज्यादा फिल्मों में काम, जाने स्टार बनने तक का सफर

भारतीय सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में से एक अली बाशा आज किसी परिचय के मोहताज नही है. उन्हें अपने एक्टिंग के कारण लोगो के बीच कुछ ज्यादा ही फेमस है. लोगो के बीच उनका क्रेज कुछ ऐसा है की उनका कोई भी लोग मिस नही करना चाहते है.

Image credit : Instagram

आपको बता दे की अली बाशा भारतीय अभिनेता और टीवी प्रस्तोता है जो ज्यादातर तेलुगू फिल्मो में काम करते है. सबसे खास बात यह है की अली बाशा तेलुगू, तमिल और हिंदी सहित 1000 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके है. जिसमे उनका किरदार बहुत शानदार रहा है.

Image credit : Instagram

अब आप यह भी जान ले की कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले अली बाशा को साल 2005 में तेलुगू फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. जो की अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है. बताते चले की अली बाशा का जन्म 10 अक्टूबर 1968 राजमुंदरी, आंध्र प्रदेश में हुआ है.

Image credit : Instagram

जैसा की आप सब जानते ही है की अली बाशा पवन कल्याण और पुरी जगन्नाध के फिल्मों में सफल एक्टर है. बता दे की अली बाशा को कई अहम पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. जिसमे दो फिल्मफेयर पुरस्कार और दो नंदी पुरस्कार भी शामिल है. अली बाशा के पत्नी का नाम जुबैदा सुल्ताना बेगम है जिससे उन्होंने साल 1994 में शादी किए थे.

Image credit : Instagram
Image credit : Instagram
Image credit : Instagram
Image credit : Instagram
Image credit : Instagram