भारतीय सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में से एक अली बाशा आज किसी परिचय के मोहताज नही है. उन्हें अपने एक्टिंग के कारण लोगो के बीच कुछ ज्यादा ही फेमस है. लोगो के बीच उनका क्रेज कुछ ऐसा है की उनका कोई भी लोग मिस नही करना चाहते है.

आपको बता दे की अली बाशा भारतीय अभिनेता और टीवी प्रस्तोता है जो ज्यादातर तेलुगू फिल्मो में काम करते है. सबसे खास बात यह है की अली बाशा तेलुगू, तमिल और हिंदी सहित 1000 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके है. जिसमे उनका किरदार बहुत शानदार रहा है.

अब आप यह भी जान ले की कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले अली बाशा को साल 2005 में तेलुगू फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. जो की अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है. बताते चले की अली बाशा का जन्म 10 अक्टूबर 1968 राजमुंदरी, आंध्र प्रदेश में हुआ है.

जैसा की आप सब जानते ही है की अली बाशा पवन कल्याण और पुरी जगन्नाध के फिल्मों में सफल एक्टर है. बता दे की अली बाशा को कई अहम पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. जिसमे दो फिल्मफेयर पुरस्कार और दो नंदी पुरस्कार भी शामिल है. अली बाशा के पत्नी का नाम जुबैदा सुल्ताना बेगम है जिससे उन्होंने साल 1994 में शादी किए थे.




