बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक राज कुमार आज किसी परिचय के मोहताज नही है. आज भी अभी के समय के अभिनेता राज कुमार को अपना आदर्श मानते हैं. राजकुमार अपने जमाने में बहुत ज्यादा लाइमलाइट में रहते थे. जो की उनका अलग ही लेवल था.

आपको बता दे की राज कुमार को फिल्म इंडस्ट्री के दमदार अभिनेताओं में नाम लिया जाता था. जो की बहुत ही कम अभिनेता की इस तरह पहचान थी. जैसा की आप सब ये बात जानते ही होंगे की राज कुमार दिल के साफ आदमी थे इसीलिए जो दिल में आता था. वो खुल कर बोल देते थे.

अब आप यह भी जान ले की महान अभिनेता में गिने जाने वाले राजकुमार ने अपने फिल्मे करियर की शुरुआत साल 1959 में की थी. जो की उन्होंने फिल्म ‘पैग़ाम’ में अहम रोल निभाया था. जो की एक हिंदी फिल्म थी. और सबसे खास बात यह है की उनके सामने दिलीप कुमार थे.

खास बात यह है की राजकुमार ने यहाँ भी अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत कर लाइमलाइट में आ गए. इसके बाद राजकुमार ने मुड़कर कभी पीछे नही देखा और एक के बाद एक सफल फिल्मे देते गए जो की अभी भी राजकुमार का फिल्म लोगो को खूब पसंद आता है.

राजकुमार का कौन सा फिल्म आपको पसंद है कमेंट कर जरुर बताए

राजकुमार का जन्म कहा हुआ है कमेंट में अपनी राय जरुर दे

राजकुमार का कोई एक डायलॉग कमेंट में लिखे जो आपने सुना है

राजकुमार बॉलीवुड में आने से पहले कौन सा काम करते थे कमेंट में अपनी राय जरुर दे
