Rajkumar: सब इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़ फिल्मों में आए, गोविंदा की शर्ट का बना लिया था रुमाल, जाने स्टार बनने तक का सफर

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक राज कुमार आज किसी परिचय के मोहताज नही है. आज भी अभी के समय के अभिनेता राज कुमार को अपना आदर्श मानते हैं. राजकुमार अपने जमाने में बहुत ज्यादा लाइमलाइट में रहते थे. जो की उनका अलग ही लेवल था.

Image credit : Instagram

आपको बता दे की राज कुमार को फिल्म इंडस्ट्री के दमदार अभिनेताओं में नाम लिया जाता था. जो की बहुत ही कम अभिनेता की इस तरह पहचान थी. जैसा की आप सब ये बात जानते ही होंगे की राज कुमार दिल के साफ आदमी थे इसीलिए जो दिल में आता था. वो खुल कर बोल देते थे.

Image credit : Instagram

अब आप यह भी जान ले की महान अभिनेता में गिने जाने वाले राजकुमार ने अपने फिल्मे करियर की शुरुआत साल 1959 में की थी. जो की उन्होंने फिल्म ‘पैग़ाम’ में अहम रोल निभाया था. जो की एक हिंदी फिल्म थी. और सबसे खास बात यह है की उनके सामने दिलीप कुमार थे.

Image credit : Instagram

खास बात यह है की राजकुमार ने यहाँ भी अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत कर लाइमलाइट में आ गए. इसके बाद राजकुमार ने मुड़कर कभी पीछे नही देखा और एक के बाद एक सफल फिल्मे देते गए जो की अभी भी राजकुमार का फिल्म लोगो को खूब पसंद आता है.

Image credit : Instagram

राजकुमार का कौन सा फिल्म आपको पसंद है कमेंट कर जरुर बताए

Image credit : Instagram

राजकुमार का जन्म कहा हुआ है कमेंट में अपनी राय जरुर दे

Image credit : Instagram

राजकुमार का कोई एक डायलॉग कमेंट में लिखे जो आपने सुना है

Image credit : Instagram

राजकुमार बॉलीवुड में आने से पहले कौन सा काम करते थे कमेंट में अपनी राय जरुर दे

Image credit : Instagram