भारत के बेहतरीन कलाकारों में से एक सोनू निगम जो आज किसी परिचय के मोहताज नही है. बता दे की सोनू निगम गाना कुछ इस तरह के गाते है की लोग उनके गानों पर झूम उठते है. जो की आप जानते ही होंगे की बॉलीवुड के कलाकार सोनू निगम का गाना कैसा होता है.

आपको बता दे की सोनू निगम का लोगो को सबसे जायदा भक्ति गाना बहुत पसंद आता है. और सबसे अहम बात यह है की सोनू निगम के इन गानों से लोग कुछ ज्यादा ही इमोशनल हो जाते है. जो की ऐसा बहुत कम सिंगर है जिनके गाने से लोग इमोशनल हो जाते है.

जैसा की आप सब जानते ही है की सोनू निगम हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध सिंगर में से एक है. खास बात यह है की सोनू निगम ने अपने करियर में बहुत सारे इंडी-पॉप एल्बम बनाए हैं. जो आप देखें भी होंगे. बता दे की इसके अलावा सोनू निगम कन्नड़, उड़िया, तमिल, असमिया में भाषाओं में भी गाना गा चुके है.

बताया तो यह भी जा रहा है की सोनू निगम मात्र चार साल के उम्र से ही गाना गाने की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. बता दे की सोनू निगम ने पहली बार अपने पिता जी के साथ मंच पर मोहम्मद रफ़ी का गीत ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गाया था. और आज आप जानते ही है की सोनू निगम कितना बेहतर गाना गाते है.

सोनू निगम का कौन सा सॉन्ग आपको पसंद है कमेंट में जरुर बताए

सोनू निगम कहा के रहने वाले है कमेंट में अपनी राय जरुर दे

सोनू निगम का कोई एक भक्ति सॉन्ग बताइए जो आपको अच्छा लगा हो

सोनू निगम पहला गाना किसके साथ गाए थे कमेंट में अपनी राय जरुर दे
