50 या 60 हजार नहीं, बल्कि ये कंपनियां दे रही है अपनी कारो पर भारी छुट, हाथों-हाथ हो रहा सेल

देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर आदमी चाहता है की उसके पास सस्ती कार हो जो बढ़िया भी हो लेकिन मार्केट बहुत ही कम ऐसी कार कंपनी है जो लोगो को सस्ते दामों पर कार बेचती हो लेकिन आज हम आपको ऐसे ऐसे कार के बारे में बताने वाले है जो बहुत सस्ता भी है और अच्छा भी है.

सस्ती कारों की लिस्ट में पहला नाम आता है होंडा की कार का जो आप अपनी बचत में ही खरीद सकते है. आपको बता दे की होंडा अपनी पॉपुलर सेडान अमेज पर 38 हजार रूपए तक का भारी छुट दे रही है. खास बात यह है की इस ऑफर में होंडा अमेज, होंडा जैज़, होंडा WRV शामिल है.

अब आप यह भी जान ले की इस गाड़ी पर डीलर्स को भी डिस्काउंट मिलता है. बता दे की होंडा जो 38 हजार रुपए का ऑफर दे रही है उसमे 10 हजार रूपए का केस बेक और 10 हजार रूपए का बताया तो यह भी जा रहा है की इसमें 6 हजार रुपए का इसमें कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जाएगा.

सबसे अहम बात यह है की होंडा WRV पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. बता दे की होंडा के इस बाइक पर आपको पुरे 67 हजार तक का ऑफर मिल रहा है. जो की अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है. खास बात यह है की इसमें 30 हजार रुपए का कैशबैक और 20 हजार का एक्सचेंज बोनस शामिल है.