शेफाली वर्मा आज किसी परिचय के मोहताज नही है. जब से शेफाली वर्मा ने भारतीय टीम को विश्व चैंपियन बनाया तब पूरी दुनिया ने भारत की अंडर 19 महिली टीम की तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दी. चाहे देश हो या विदेश हो हर कोई भारत की अंडर 19 महिली टीम की प्रशंसा कर रहा है.

अब आप यह भी जान ले की शेफाली वर्मा ने नवंबर 2013 में मात्र 9 साल की उम्र में शेफाली वर्मा ने अपने पिता के साथ दिल्ली के पास रोहतक के स्टेडियम में सचिन का आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच देखा था। जो की एक बेहद ही महत्वपूर्ण मैच था. शेफाली वर्मा का कहना है की

जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर को मुंबई को जीत दिलाते देख वो क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हुईं. जो की 9 साल के उम्र में ही ये सब सोचना एक बहुत ही बड़ी बात है. अब आप यह भी जान ले की भारत की अंडर 19 महिली टीम की कप्तान कई बार सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मान चुकी है.

आपको बता दे की भारत की अंडर 19 महिली टीम की कप्तान शेफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी 2004 को हरियाणा में हुआ है. और सबसे अहम बात यह है की शेफाली वर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाडी है.

शेफाली वर्मा कहा की रहने वाली है कमेंट कर जरुर बताए

भारत की अंडर 19 महिली टीम ने कौन से देश को हर कर चैंपियन बना है कमेंट में अपनी राय जरुर दे

शेफाली वर्मा अपना आदर्श किस खिलाडी को मानती है कमेंट कर जवाब जरुर दे

शेफाली वर्मा ने भारत के लिए पहला वनडे मैच कब खेला था कमेंट में अपनी राय जरुर दे
