eBikeGo ने उतारी Transil e1 इलेक्ट्रिक साइकिल, हाथों-हाथ हो रहा सेल

देश में बढ़ रहे पेट्रोल डीजल की कीमतों को देखते हुए हर आदमी चाहता है की उसके पास कम से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक बाइक हो जो की दिखने में एकदम खूबसूरत हो कुछ इस तरह के ही इलेक्ट्रिक बाइक को वाहन निर्माता कंपनिया अपने ग्राहकों के लिए मार्केट में लॉन्च कर रही है.

अब आप यह भी जान ले की मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ईबाइकगो ने अपना एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक साइकिल मार्केट में उतार दी है बता दे की ईबाइकगो ने ट्रांसिल इ1 की शुरुआत के साथ ही इलेक्ट्रिक साइकिल के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया है.

मीडिया में चल रही खबरों की माने तो इसी इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत करीब 44.999 रुपए बताई जा रही है. अब इसको लेकर कंपनी का कहना है की इस इलेक्ट्रिक साइकिल की बुकिंग कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी इसका मतलब है की 10. 12 दिनों में इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी.

आपको बता दे की इस इलेक्ट्रिक साइकिल को लेकर कम्पनी का कहना है की यह साईकिल छोटी दुरी के लिए एक बेहतरीन बिकल्प है. बताया तो यह भी जा रहा है की इस इलेक्ट्रिक साइकिल में बेटरी प्रबंधन प्रणाली के साथ लिथियम ओयोन भी है. जो की बहुत ही जल्द लोंच होने वाला है.