फिल्म जगत के बेहतरीन कलाकारों में से एक ओम पुरी आज किसी परिचय के मोहताज नही है. ओम पुरी का अंदाज ही कुछ ऐसा है की लोग उनके दीवाने होते जा रहें है. जब भी लोग ओम पुरी के फिल्म को देखते है तो ऐसा लगता है की उनकी सभी टेंशन ही दूर हो गई हो. जिनमे मनोरंजन भी खूब होता है.

जैसा की आप सब जानते ही है की ओम पुरी को हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक माना जाता है. खास बात यह है की ओम पुरी ने सिर्फ हिंदी फिल्मों में ही नही बल्कि अमेरिकी सिनेमा में भी काम किए जिसमे उनका एक अलग ही पहचान है. खास बात यह है की ओम पुरी को पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चूका है.

आपको बता दे की ओम पुरी भारत के नागरिक पुरस्कारों के पदानुक्रम में चौथा पुरस्कार है. सबसे अहम बात यह है की ओम पुरी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1980 में शुरू की थी जिसका नाम ‘घासीराम कोतवाल’ है. बताया जा रहा है की इस फिल्म से ही ओम पुरी को पहचान मिली थी.

अब आप यह भी जान ले की ओम पुरी ने मालामाल वीकली में बलवंत का किरदार बहुत ही अच्छा निभाया था जो लोगो को खूब पसंद आ रहा है. जिसे लोग अभी नही भूल पा रहें है. जैसा की आपने देखा होगा की इसके बाद ओम पुरी ने कई हिंदी फिल्मों में काम की इतना ही नही उन्होंने संयुक्त राज्य में कई फिल्में बनाई.

ओम पुरी का आपको कौन सा फिल्म पसंद है कमेंट कर जरुर बताए

मालामाल विकली में ओम पुरी का क्या नाम था कमेंट में अपनी राय जरुर दे

ओम पुरी कहा के रहने वाले है कमेंट में जरुर बताए

ओम पुरी का कौन सा किरदार आपको पसंद है कमेंट में अपनी राय जरुर दे
