Johnny Lever: सड़कों पर बेचे कलम, जाने सुपर स्टार बनने तक का सफर

जॉनी लीवर आज किसी परिचय के मोहताज नही है उनके दौरा किए गए फिल्मे को देख कर लोग आज भी हसे बिना रह नही पाते है. बता दे जॉनी लीवर ने ऐसे ऐसे फिल्मे बॉलीवुड को दी है की कोई कलाकार सोच भी नही सकता है. उनका अंदाज ही कुछ ऐसा है की लोगों को खूब पसंद आता है.

Image credit : Instagram

अब आप यह भी जान ले की सबको अपनी कलाकारी से हसाने वाले जॉनी लीवर का जन्म 14 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में हुआ है. बताया तो यह भी जा रहा है की कॉमेडी के महानायक जॉनी लीवर को फिल्म स्टारों की मिमिक्री करने में महारत हासिल थी.

Image credit : Instagram

सबसे अहम बात यह है की जॉनी लीवर की इन्ही कारनामो को देखते हुए उन्हें स्टेज शो करने का मौका दिया गया. जानकारों की माने तो एक स्टेज शो में सुनील दत्त की उनपर नज़र पड़ी. खास बात यह है की उसके बाद उन्होने जॉनी लीवर को एक फिल्म में काम दिया. और ये दिन जॉनी लीवर के लिए बहुत ही खास है.

Image credit : Instagram

जैसा की आप सब जानते है की फिर उसके बाद जॉनी लीवर ने पीछे नही देखा और एक के बाद एक फिल्मो में काम किए. रिपोर्ट के मुताबिक जॉनी लीवर ने अभी तक 350 से अधिक फ़िल्मों में काम कर चुके है. बता दे की जॉनी लीवर ने अपने करियर की शुरुआत ‘दर्द का रिश्ता’ फिल्म से किए थे.

Image credit : Instagram

आपको जॉनी लीवर का कौन सा फिल्म पसंद है कमेंट कर जरुर बताए

Image credit : Instagram

मेला फिल्म में जॉनी लीवर का क्या नाम था कमेंट कर अपनी राय जरुर दे

Image credit : Instagram

बादशाह फिल्म में जॉनी लीवर का क्या नाम था कमेंट कर जवाब जरुर दे

Image credit : Instagram

जॉनी लीवर का पूरा नाम क्या है कमेंट कर अपनी राय जरुर दे

Image credit : Instagram