जॉनी लीवर आज किसी परिचय के मोहताज नही है उनके दौरा किए गए फिल्मे को देख कर लोग आज भी हसे बिना रह नही पाते है. बता दे जॉनी लीवर ने ऐसे ऐसे फिल्मे बॉलीवुड को दी है की कोई कलाकार सोच भी नही सकता है. उनका अंदाज ही कुछ ऐसा है की लोगों को खूब पसंद आता है.

अब आप यह भी जान ले की सबको अपनी कलाकारी से हसाने वाले जॉनी लीवर का जन्म 14 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में हुआ है. बताया तो यह भी जा रहा है की कॉमेडी के महानायक जॉनी लीवर को फिल्म स्टारों की मिमिक्री करने में महारत हासिल थी.

सबसे अहम बात यह है की जॉनी लीवर की इन्ही कारनामो को देखते हुए उन्हें स्टेज शो करने का मौका दिया गया. जानकारों की माने तो एक स्टेज शो में सुनील दत्त की उनपर नज़र पड़ी. खास बात यह है की उसके बाद उन्होने जॉनी लीवर को एक फिल्म में काम दिया. और ये दिन जॉनी लीवर के लिए बहुत ही खास है.

जैसा की आप सब जानते है की फिर उसके बाद जॉनी लीवर ने पीछे नही देखा और एक के बाद एक फिल्मो में काम किए. रिपोर्ट के मुताबिक जॉनी लीवर ने अभी तक 350 से अधिक फ़िल्मों में काम कर चुके है. बता दे की जॉनी लीवर ने अपने करियर की शुरुआत ‘दर्द का रिश्ता’ फिल्म से किए थे.

आपको जॉनी लीवर का कौन सा फिल्म पसंद है कमेंट कर जरुर बताए

मेला फिल्म में जॉनी लीवर का क्या नाम था कमेंट कर अपनी राय जरुर दे

बादशाह फिल्म में जॉनी लीवर का क्या नाम था कमेंट कर जवाब जरुर दे

जॉनी लीवर का पूरा नाम क्या है कमेंट कर अपनी राय जरुर दे
