देश में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है. और कई ऐसे क्रिकेटर है जो इस साल शादी के बंधन में बंध गए है. आज हम उन्ही क्रिकेटर के बारे में बात करने वाले है जो इस साल शादी के बंधन में बंधे है. जैसा की आप सब जानते है की भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अक्षर पटेल शादी के बंधन में बंध चुके है.

सबसे पहले तो आप यह जान ले की टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर अक्षर पटेल ने गुरुवार को शादी कर ली है. देखा जाए तो उनका शादी वडोदरा में बैंड बाजे के साथ हुआ है. और इस शादी में लोग खूब एन्जॉय भी किए. बताया जा रहा है की भारतीय टीम का यह खिलाड़ी अपनी गर्लफ्रेंड मेहा पटेल के साथ शादी की.

आपको बता दे की टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अक्षर पटेल और मेहा पटेल की सगाई पिछले साल 20 जनवरी को हुई थी. सबसे अहम बात यह है की जिस दिन अक्षर पटेल की सगाई हुई थी उसी दिन उनका जन्म दिन भी था. और ये दिन अक्षर पटेल के लिए बहुत ही खुशी का दिन था.

अब आप यह भी जान ले की अक्षर पटेल की दुल्हनिया पेसे से डायटीशियन और न्यूट्रिशियनिस्ट हैं. जैसा की आप देखते होंगे की अक्षर पटेल की धर्मपत्नी मेहा पटेल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है. खास बात यह है की वो इस पर रिल्स भी बनाती है. जो देखने में बहुत ही अच्छा लगता है.

अक्षर पटेल की शादी कौन से जगह पर हुई है. कमेंट में जबाव जरुर दे

अक्षर पटेल आईपीएल में मौजूदा समय में कौन सी टीम से खेलते है. कमेंट में अपनी राय जरुर दे

अक्षर पटेल के दलहन का क्या नाम जवाब कमेंट में जरुर दे

अक्षर पटेल की शादी में कौन से कलर का कपड़ा पहने थे अपनी राय कमेंट में जरुर दे
