भारत में इस बार का गणतंत्र दिवस बहुत ही खास रहा. ऐसा हम इसलिए कह रहें है क्योंकि इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय संस्कृति के अलग अलग रूप को दिखाया गया. जो देखने में बहुत ही मनमोहक लग रहा था. जिसे देखने के बाद हर कोई यही कह रहा था की कास हम भी वहा होते

आपको बता दे की इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर भारतीय संस्कृति के विभिन्न रूपों को दिखाया गया. बताया जा रहा है की झांकियां देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की है. जिसके विभिन्न रंगों को देख कर हर आदमी यही सोचता है की खास हम भी वहा होते.

सबसे अहम बात यह है की जनसंख्या के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश की झांकी में इस बार अयोध्या और ऋषि परंपरा को थीम बनाया गया था. जो देखने में बहुत ही अच्छा लग रहा था. जैसा की आपने देखा होगा की जब हरियाणा की बारी आई तो हरियाणा की झांकी गीता पर आधारित रही.

देखा जाए तो हरियाणा के थीम में भगवान कृष्ण का विराट स्वरूप और कुरुक्षेत्र को दर्शाया गया. बताया जा रहा है की यह तस्वीर जब लोगो ने देखा तो उनका मन प्रसन्न हो गया. बता दे की इस खूबसूरत पल में रथ पर सवार भगवान कृष्ण गीता का उपदेश देते हुए दर्शाए गए.

दोस्तों क्या आप कभी कर्तव्य पथ गए है तो कमेंट कर जरुर बताए

दोस्तों आप कौन से राज्य से आते है जबाव कमेंट में जरुर दे

दोस्तों कर्तव्य पथ कौन से जगह पर परता है अपनी राय कमेंट में जरुर दे

इस बार गणतंत्र दिवस भारत में कौन से देश मेहमान आए है.
