blank 24 64

रांची के मोरहाबादी मैदान में 10 मार्च से 30 मार्च 2021 तक सेना की बहाली होगी. सेना बहाली के सफल आयोजन को लेकर आज मंगलवार को सेना एवं रांची जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने रांची के समाहरणालय में बैठक की

Also read: Gold Silver Price Today: सोने के भाव में गिरावट, चांदी की बढ़ी कीमत

इसमें मोरहाबादी में आयोजित होने वाली आर्मी रैली को लेकर सेना के पदाधिकारियों ने रांची जिला प्रशासन के साथ बैठक कर विधि-व्यवस्था को लेकर विमर्श किया

Also read: ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सिट, बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

निदेशक सेना भर्ती कर्नल आईएस पटियाल ने पीपीटी के माध्यम से सेना बहाली की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए आयोजन स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा की जानेवाली व्यवस्था से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की

Also read: कोलकाता से जयनगर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने कहां कहां रुकेगी ट्रेन

उन्होंने पंडाल निर्माण, बिजली व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, अग्निशमन, रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति आदि को लेकर विचार विमर्श किया

Also read: पटना से चलेगी 25 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन, जाने रुट व टाइमिंग

रांची के अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था लोकेश मिश्रा ने आवश्यक व्यवस्थाओं की सूची बनाकर संबंधित एजेंसी से समन्वय स्थापित कर कार्य कराने का निदेश जिला नजारत उपसमाहर्ता को दिया

मजिस्ट्रेट की नियुक्ति को लेकर भी उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये

झारखंड के युवाओं के लिए ये सुनहरा मौका है. सभी जिलों के लिए राजधानी रांची में सेना बहाली होने वाली है. रांची के मोरहाबादी मैदान में आगामी 10 मार्च, 2021 से सेना बहाली का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें राज्य के 24 जिले के योग्य पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. बहाली के दौरान जो अभ्यर्थी उत्तीर्ण होंगे, वो मेडिकल टेस्ट एवं लिखित परीक्षा में भाग ले पायेंगे. सभी अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज एवं एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थी भर्ती वर्ष के दौरान केवल एक विशिष्ट श्रेणी में भाग ले सकते हैं

सभी अभ्यर्थियों को बहाली के दौरान मास्क, दस्ताना एवं सैनिटाइजर आवश्यक रूप से उपयोग करने का निर्देश दिया गया है

बहाली में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी असंक्रमित प्रमाण पत्र जो राज्य/जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 48 घंटे पूर्व जारी किया गया हो और नो रिस्क प्रमाण पत्र पेश करना आवश्यक होगा. प्रमाण पत्र का प्रारूप सेना भर्ती कार्यालय, रांची अधिसूचना में उल्लेखित किया गया है. सेना बहाली को लेकर वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है. इसके लिए आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर बहाली से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.