जब भी भारतीय टीम में अगर सफल ओपनर की बात होगी तो उसमे वीरेंद्र सहवाग का नाम जरुर आयगा. वीरेंद्र सहवाग को देख कर हर गेंदबाज चाहता था की जब वो बोलिंग करने आए तो वीरेंद्र सहवाग स्ट्राइक पर न हो. वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया में ऐसे ऐसे पारियां खेली है. जिसका कोई जबाव नही है.

जैसा की आप सब जानते ही होंगे की हरियाणा में जन्मे वीरेंद्र सहवाग को प्यार से लोग वीरू भी बुलाते है. खास बात यह है की टीम के खिलाड़ी भी उन्हें वीरू ही कहते है. बताया तो यह भी जा रहा है की वीरेंद्र सहवाग को आधुनिक क्रिकेट के ज़ेन मास्टर” के रूप में भी जाना जाता है.

अब आप यह भी जान ले की वीरेंद्र सहवाग बैटिंग के साथ साथ बोलिंग भी कर सकते है. उनका यही अंदाज लोगो को बहुत अच्छा लगता है. आपको बता दे की वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 1999 में की साथ ही पहला टेस्ट मैच साल 2001 में खेला था.

सबसे अहम बात यह है की वीरेंद्र सहवाग एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें “विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर” के खिताब से नवाज़ा गया. जो की अप्रैल 2009 में किया गया था. खास बात यह है की ठीक एक साल बाद वीरेंद्र सहवाग ने इस ख़िताब को फिर जित लिया.

वीरेंद्र सहवाग आईपीएल में कौन से टीम से खेलते है जबाव कमेंट बोक्स में जरुर दे

वीरेंद्र सहवाग का निक नाम क्या है अपनी राय कमेंट में जरुर दे

वीरेंद्र सहवाग ने वनडे में कौन से साल दोहरा शतक लगाया है जबाव जरुर दे

वीरेंद्र सहवाग कौन से साल टीम इंडिया से रिटायर हुए थे अपनी राय कमेंट में जरुर दे
