भारतीय संगीतकारों में जब भी सर्वश्रेष्ठ कलाकारों का नाम आयगा तो उसमे उदित नारायण का नाम जरुर आयगा. क्युकी उदित नारायण ने संगीत की दुनिया में ऐसे ऐसे गाना गाए है की लोग सुनते ही झूम उठते है. उदित नारायण का गाना जब भी लोग सुनते है तो मानो अंदर से कुछ कुछ होने लगता है.

आपको बता दे की उदित नारायण का पूरा नाम उदित नारायण झा है जिसे अधिकतर लोग उदित नारायण से जानते है. बता दे की उदित नारायण सिर्फ भारतीय गायक नही थे बल्कि वो नेपाल में एक प्रख्यात गायक के रूप में जाने जाते हैं. जैसा की आप सब जानते है की उदित नारायण ने हिंदी में बहुत सारे गाने गाए है.

अब आप यह भी जान ले की उदित नारायण ने अभी तक तेलुगु, तमिल, मैथिली, मलयालम, कन्नड़, ओडिया, नेपाली, भोजपुरी सहित कई अन्य भाषाओं में भी गाना गा चुके है. जो उन्हें सबसे अलग बनाते है. इसको लेकर उदित नारायण को चार बार अहम पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

जिसमे 3 गायक के रूप में जबकि एक निर्माता के रूप में. आपके जानकारी के लिए बता दे की उदित नारायण का जन्म 1 दिसंबर 1955 को बिहार के सुपौल जिले में हुआ है. खास बात यह है की उदित नारायण ने अपना पहला हिंदी गाना प्रसिद्ध सिंगर मोहम्मद रफी के साथ गाया.

दोस्तों आपको उदित नारायण का कौन सा गाना पसंद है. कमेंट में जरुर बताए

उदित नारायण ने पहला गाना किसके साथ गाया था अपनी राय कमेंट में जरुर दे.

उदित नारायण कहा के रहने वाले है जबाव जरुर दे

उदित नारायण का पूरा नाम क्या है. अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट में जरुर दे
