कुमार सानु जिनके गाने को सुन कर आज भी लोग झूम उठते है. कुमार सानु का नाम ऐसे सिंगर में आता है जो अपने जीवन बहुत सारे गाने गाए हो. कुमार सानु का गाना एक बार जो सुन लेता था मानों ऐसा लगता था उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो गए हो उनका अंदाज ही कुछ ऐसा है की वो सभी के दिलो पर राज करते है.

जैसा की आप सब जानते ही होंगे की कुमार सानु ने संगीत के क्षेत्र में बहुत से उपलब्धि हासिल की है. अब आप यह भी जान ले की संगीतकार कुमार सानु का पूरा नाम केदारनाथ भट्टाचार्य है जिन्हें अधिकतर लोग कुमार सानु के नाम से जानते है. बता दे की उन्होंने अपने संगीत की शुरुआत साल 1989 से शुरू की

आपको बता दे की साल 2009 ने कुमार सानु को संगीत के झेत्र में अच्छे प्रदर्शन के कारण भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चूका है. जैसा की जानते ही है की कुमार सानु भारत के लोकप्रिय गायकों में से एक है. बता दे की कुमार सानु सबसे अधिक हिंदी गाने गाए है.

सबसे अहम बात यह है की संगीतकार कुमार सानु गायक किशोर कुमार को अपना आदर्श मानते है. यही अंदाज उनको खास बनाता है. खास बात यह है की साल 1989 में आई फिल्म ‘जादूगर’ में अपने हुनर का प्रदर्शन किया था. जिसमे कुमार सानु ने गीत गाया था. यही उनके लिए सबसे अच्छा पल था.

कुमार सानु का कौन सा गाना आपको पसंद है कमेंट में जरुर बताए

कुमार सानु ने पहली बार गाना कब गाया था अपनी राय कमेंट में जरुर दे

कुमार सानु का पूरा नाम क्या है हमे कमेंट में जबाव जरुर दे

कुमार सानु कहा के रहने वाले है इसका जबाव कमेंट में जरुर दे
