देश के सबसे प्रसिद्ध शिक्षकों में से एक खान सर है. जिनसे पढना हर स्टूडेंट का सपना होता है. आज के इस खबर में आपको खान सर के बारे में कुछ खास बाते बताने वाले है. तो चलिए जानते है खान सर के बारे में पुर खबर. बता दे की पटना वाले खान सर का जन्म दिसंबर,1993 को उत्तर प्रदेश गोरखपुर जिले में हुआ था.

आपको बता दे की इस समय खान सर का कोचिंग संसथान पटना में है. जो की बिहार की राजधानी भी है. बता दे की खान सर के पिता सेना में अधिकारी थे. जो अब रिटायर हो चुके है. और खान सर की माँ एक गिरिह्नी है. बताया तो यह भी जा रहा है की पटना वाले खान सर बचपन से ही होनहार विद्यार्थी है.

अब आप यह भी जान ले की प्रशिध शिक्षक खान सर ने NDA का एग्जाम भी पास किए थे. लेकिन NDA में खान सर का सलेक्सन नही हो पाया था. सबसे अहम बात यह है की पटना वाले खान सर पेशे से एक अध्यापक है. जबकि उनका पूरा नाम फैज़ल खान है. जिसे अधिकतर लोग खान सर के नाम से जानते है.

जैसा की आप सब जानते ही होंगे की खान सर के मनोरंजन के साथ पढाई के कारण पुरे देश में प्रसिद्ध हो गए है. खास बात यह है की वर्तमान समय में खान सर एक यूट्यूब चैनल पर कोचिंग क्लासेज देते है. और उस चैनल का नाम Khan GS Research Centre है. और ये आपको यूट्यूब पर आसानी से मिल जायगा.

खान सर का कोचिंग कहा है कमेंट जबाव जरुर दे

खान सर कहा के रहने वाले है कमेंट में अपनी राय जरुर दे

खान सर का पूरा नाम क्या है कमेंट में जरूर बताए

खान सर के पिता क्या करते थे. कमेंट में अपनी राय जरुर दे
