बिहार में पुलिस और प्रशासन से बेखौफ बदमाश अब दिनदहाड़े घटना को अंजाम देने लगे हैं।
ताजा मामला बेगूसराय जिले का है जहां हथियारबंद अपराधियो ने दिनदहाड़े बैंक को लूट लिया।
दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर के यूको बैंक में मंगलवार को दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने लाखों रुपये के लूटकांड को अंजाम दिया है।
इससे बैंकर्स और गांव में लोगों में सनसनी फैल गई है। बताया गया है कि दिन के 12 बज रहे थे।
अचानक बाइक पर सवार होकर हथियारों से लैस छह नकाबपोश अपराधी आ धमके। इसके बाद तीन बदमाश अंदर घुसे।
बताया गया है कि तीन अपराधी बैंक के मुख्य द्वार पर बैठकर सभी ग्राहकों को अंदर प्रवेश करने से रोक रहे थे। घटना की सूचना पर यूको बैंक के जोनल ऑफिस से अधिकारियों की टीम पहुंची और छानबीन में जुट गई।