blank 24 55

होली के समय सभी लोग अपने-अपने घर जाना चाहते हैं इसके कारण ट्रेन टिकट मिलने में काफी परेशानी होती है. खास कर झारखंड बिहार और यूपी के यात्रियों के लिए समस्याएं और भी बढ़ जाती है

Also read: सोने के भाव में आई कमी, चांदी के भाव बरकरार, जाने 24 कैरेट सोने का रेट

यात्रियों को होने वाली इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने इस बार खास तैयारी की है. रेलवे ने पूरे देश में स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा है. रेलवे की ओर से बताया गया है कि मुख्य रुप से लखनऊ-छपरा, छपरा-फर्रुखाबाद, दिल्ली-जोधपुर, लखनऊ-चंडीगढ़ और अहमदाबाद-श्री माता वैष्णों देवी कटरा के बीच चलने वाली ट्रेनें चलायीं जाएंगी

Also read: पटना से चलेगी 25 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन, जाने रुट व टाइमिंग

सभी ट्रेन आरक्षित श्रेणी वाली हैं

Also read: Gold Silver Price Today: सोने के भाव में गिरावट, चांदी की बढ़ी कीमत

छपरा-फर्रुखाबाद-छपरा के लिए ट्रेन
छपरा-फर्रुखाबाद-छपरा मंगलवार से मंगलवार से ट्रेन संख्या 05083/05084 सप्ताह में चार दिन चलेगी. इस दौरान यह ट्रेन ट्रेन गौतम स्थान, मांझी, सुरेमनपुर, रेवती, सहतवारपुर, बलिया, चिलकाहार, रासरा, रतनपुरा, इंद्रा जंक्शन, मऊ जंक्शन, मोहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खोरसन रोड, शाहगंज, अकबरपुर, गोसाईगंज, अयोध्या, फैजाबाद, रुदौली, दरयाबाद, बाराबंकी, बादशाहनगर, लखनऊ सिटी, ऐशबाग, उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, कानपुर अनवरगंज और कन्नौज स्टेशन पर रूकेगी.

Also read: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

लखनऊ-छपरा-लखनऊ सप्ताह में चार दिन चलेगी
4 मार्च शुक्रवार से ट्रेन संख्या (05054/05053) लखनऊ-छपरा-लखनऊ सप्ताह में चार दिन चलेगी. रास्ते में इस ट्रेन का ठहराव ट्रेन बादशाहनगर, गोमती नगर, फैजाबाद, अयोध्या, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी, औनरीहार, गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया और सुरेमनपुर स्टेशन पर ठहरेगी

दिल्ली से जोधपुर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन
दिल्ली से जोधपुर के लिए स्पेशल ट्रेन मंगलवार से चलेगी. ट्रेन संख्या 09457 पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोज रात 9:20 बजे जोधपुर के लिए रवाना होगी. दिल्ली वापसी के लिए यह ट्रेन 09457 जोधुपर से रोज रात 8:10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. दिल्ली से जोधपुर के बीच में इस ट्रेन का ठहराव अप और डाउन दोनो समयय गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कूचामन सिटी, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू और गुरूग्राम स्टेशन पर होगा

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.