जब भी पुराने जमाने के सुपरस्टार की बात होगी तो उसमे गोविंदा का नाम जरुर आयगा. गोविंदा बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में से एक है. गोविंदा के फिल्मों को अभी लोग देखना पसंद करते है. गोविंदा के एक्टिंग आज भी लोग दीवाने है. गोविंदा अब भले ही फिल्मों में दिखाई नही देते है. लेकिन फैंस को उनके प्रति दीवानगी कम नही हुई है.

जिसे हम और आप गोविंदा के नाम से जानते है उनका असली नाम गोविन्दा आहूजा है. खास बात यह है की इनका जन्म माया नगरी मुंबई में ही हुआ है. बता दे की गोविंदा का जन्म 21 दिसम्बर 1963 को फिल्म सिटी मुंबई में हुआ है. सबसे अहम बात यह है की गोविंदा एक अभिनेता के साथ साथ राजनेता भी है.

आपको बता दे की गोविंदा ने करियर में बहुत से फिल्मों में काम किया है. गोविंदा के फिल्मी दुनिया में मेहनत को देखते हुए कई सारे पुरुस्कार मिले है. बता दे की गोविंदा को अभी तक 12 फिल्मफेयर पुरस्कार प्राप्त कर चुके है. जिनमे सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का पुरस्कार और ज़ी सिने पुरस्कार के अलावा बहुत सारे पुरस्कार शामिल है.

आपके जानकारी के लिए बता दे की बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा 2004 से 2009 तक भारतीय संसद के सदस्य थे. सबसे खास बात यह है की बॉलीवुड के इस अभिनेता की पहली फिल्म 1986 में आई थी. जिसका नाम इल्जाम है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो अभी तक गोविंदा ने 165 से अधिक फिल्मों में काम किया है.

आपको गोविंदा का कौन सा फिल्म पसंद है कमेंट कर अपनी राय जरुर साझा करे.

गोविंदा का आखिरी फिल्म कौन से साल में रिलीज हुई थी कमेंट कर हमे जरुर बताए.

क्या आप गोविंदा की पहली फिल्म का नाम जानते है. तो उस फिल्म का नाम कमेंट जरुर करे.

गोविंदा सांसद कब बने थे इसका जवाब हमें जरूर दे.
