उदित नारायण देश के जाने माने गायकों में से एक है. वैसे उदित नारायण ने बहुत सारे गाना गाए है. जिनके आज भी लोग दीवाने है. उदित नारायण के गाने जो भी सुनता है. उसका दिल खुश होता है. और अगर उदित नारायण का सैड सॉन्ग सुन ले तो आदमी इमोशनल हो जाता है. कुछ ऐसी ही ताकत है उनकी गानों में.

आपको बता दे की अपनी गानों से सभी को झुमाने वाले उदित नारायण का जन्म 1 दिसंबर 1955 को बिहार के सुपौल जिले में हुआ था. उदित नारायण वैसे तो मुख्य रूप से सबसे ज्यादा हिंदी गाने गाए है. लेकिन वो तेलुगु, तमिल, मैथिली, मलयालम, कन्नड़, जैसी कई भाषाओं में भी गाना गाए है.

खास बात यह है की उदित नारायण को भारत सरकार ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया था. इसके अलवा भी उदित नारायण को कई पुरस्कार मिले है. लेकिन अभी तक संगीत की दुनिया में उदित नारायण जैसा कोई नही बन पाया है. उन्होंने ऐसे ऐसे गाने गाए है. जिसका कोई सिंगर सोच भी नही सकता.

बताते चले की उदित नारायण को सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का राष्ट्रीय पुरस्कार तीन बार मिला है. जिसमे से पहली बार फिल्म “लगान” के गाने मितवा. चलते मिला था. जो उन्होंने साल 2002 में गाया था. इसके बाद “जिंदगी खूबसूरत है” के गाने छोटे-छोटे सपने में उन्हें सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था.

आपको उदित नारायण का कौन सा गाना पसंद है हमे कमेंट कर जरुर बताए



