जब भी भारत के महान खिलाड़ियों की बात होगी तो उसमे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नाम जरूर शामिल होगा. क्योंकि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ऐसे ऐसे रिकॉर्ड बनाए है जिसे तोड़ना अभी के बल्लेबाजों के लिए बहुत ही मुश्किल हो गया है. खास कर विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में शतक बनाने का रिकॉर्ड. जिसमे विराट कोहली अभी सबसे ज्यादा शतक बनाने वालों की सूची में पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर आते है.

आपको बता दे की भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में अभी तक कुल 46 शतक लगा चुके है. और क्रिकेट के जानकारों का मानना है की भारत का ये रन मशीन अभी कम से कम 5 साल और भारतीय टीम में खेलेंगे. इसका मतलब है की पूर्व कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का वनडे में 49 बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

दोस्तों अभी से कुछ दिन पहले ही श्रीलंका का भारत दौरा खत्म हुआ है. लेकिन श्रीलंका के इस दौरे में विराट कोहली बहुत ही शानदार फर्म में आ गय है. बता दे की विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो बार 100 का आंकड़ा पार किया. खास बात यह है की श्रीलंका के खिलाफ अंतिम वनडे मैच में तो विराट कोहली ने तो 150 का भी आंकड़ा पार लिए है. जिसमे विराट कोहली ने 110 बलों में शानदार 166 रनों की पारी खेली थी.

अब आप यह भी जान ले की विराट कोहली इस समय न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रहें है. खास बात यह है की इस सीरीज के पहले वनडे में विराट कोहली कुछ खास कमाल नही कर पाए. लेकिन अब कोहली के फैन्स को उमीद है की दुसरे वनडे में वो कुछ चमत्कार करेंगे.




