लोकप्रिय गायक मैथिली ठाकुर इस समय में किसी पहचान के मोहताज नही है. उनके करोड़ों लोग चाहने वाले है. खास कर उनके संगीत को सुनकर लोगो को ऐसा लगता है की मानो साड़ी कठिनाई दूर हो गई हो. लोग उनके प्रोग्राम के इतने दीवाने है की जहा भी उनका प्रोग्राम होता है तो सभी काम को छोर छार कर सबसे पहले मैथिली ठाकुर की कार्यक्रम देखने जाते है. खास बात यह है की मैथली ठाकुर एक भोजपुरी गायक है.

image 233
Image credit : Social media

आपको बता दे की प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर का जन्म बिहार के मधुबनी जिले के  बेनीपट्टी नामक एक छोटे से शहर में हुआ था. और सबसे अहम बात यह है की मैथिली ठाकुर के पिता भी अपने जमाने में लोकप्रिय संगीतकार थे. जबकि उनकी माता भारती ठाकुर, एक गृहिणी है. बताया तो यह भी जा रहा है की मैथिली ठाकुर का नाम उनके मां के नाम पर रखा गया है.

image 234
Image credit : Social media

अब आप यह भी जान ले की मैथिली ठाकुर के दो भाई भी है. जो उनसे छोटे है. जिनका नाम रिशव और अयाची है. और सबसे अहम बात यह है की मैथिली ठाकुर के दोनों भाई उनके साथ संगीत में मदद करते है. जो तबला बजा कर मैथिली ठाकुर का साथ देते है. मैथिली ठाकुर की संगीत में रुचि रखते हुए उनके पिता रमेश ठाकुर पूरा परिवार सहित दिल्ली चले गय.

image 235
Image credit : Social media

खास बात यह है की रमेश ठाकुर दिल्ली आने के अपनी मैथिली ठाकुर व उनके भाइयो को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल नामकन कराई थी. बता दे की मैथिली ठाकुर व उनके भाइयो की शिक्षा यही से हुई. खास बात यह है की मैथिली ठाकुर ने पहली बार संगीत की दुनिया में 2011 में कदम रखा था. जो अब गायिका की क्षेत्र में बहुत बड़ी पहचान बना चुकी है. मैथिली ठाकुर को छठ की गीत गाना बहुत पसंद है.

image 236
Image credit : Social media
image 237
Image credit : Social media
image 238
Image credit : Social media
image 239
Image credit : Social media
image 240
Image credit : Social media
image 241
Image credit : Social media

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.