दोस्तों शिक्षा एक ऐसी चीज है की इससे बड़ा कोई चीज है ही नही. अभी के जमाने में कलम की ताकत इतनी बढ़ गई है की इससे लोग IAS IPS बन जाते है. जैसा की आपन जानते ही होंगे की देश की सबसे कठिन परीक्षा यानी की UPSC (Union Public Service Commission) जिसे हम लोग संघ लोक सेवा आयोग के नाम से जानते है. इस परीक्षा को पास करना बहुत ही कठिन है.

लेकिन आज हम आपको ऐसे इन्सान के बारे में बताने जा रहें है की जिनके पढाई के कारण आज देश में न जाने कितने स्टूडेंट भारत के कई जिलों में कलेक्टर जैसे पोस्ट पर काबिज होंगे. आपको बता दे की आज डॉ विकास दिव्यकीर्ति का नाम देश के उन शिक्षकों में आता है जिन्होंने UPSC (Union Public Service Commission) जैसे परीक्षा को पास करने के लिए बच्चों के लिए कोचिंग खोल रखे है.

अब आप यह भी जान ले की देश के महान शिक्षकों में गिने जाने वाले डॉ विकास दिव्यकीर्ति का जन्म 26 दिसंबर 1973 को हरियाणा में हुआ था. और खास बात यह है की डॉ विकास दिव्यकीर्ति का अपने बचपन के दिनों से अपने मन में एक आईएएस अध्यापक बनने का सोच लिया था. जिसे अब उन्होंने पूरा भी कर लिया.

जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की डॉ विकास दिव्यकीर्ति अभी के समय में सोशल मीडिया प्लेटफार्म यू तुबे के फेमस चेहरों में से एक है. और सबसे खास बात यह है की डॉ विकास दिव्यकीर्ति अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 1996 में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा पास कर IAS के पद पर नियुक्त हुए. अहम बात यह है की डॉ विकास दिव्यकीर्ति बाद में अपनी जॉब छोड़ कर अध्यापक बन गए.





