हमारे देश के अधिकतर नवजवान आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखते है और आईएएस की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी  जाती है और इस परीक्षा  में हर साल लाखों उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाते है पर इस परीक्षा को क्लियर करना बेहद ही मुश्किल माना जाता है 

Also read: ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सिट, बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

और आईएएस की परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत और हर सब्जेक्ट में अच्छी नॉलेज होने की बहुत जरूरत होती है और ये परीक्षा तीन चरणों में कंडक्ट करायी जाती  है जिसमे लिखित के साथ साथ एक इंटरव्यू राउंड होता है |

Also read: बदल गया पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है रेट

आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवालों के बारें में बताएगे जो सिविल सिविस के इंटरव्यू में पूछे जाते है।

Also read: कोलकाता से जयनगर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने कहां कहां रुकेगी ट्रेन

1.सबाल – बिहार के प्रथम मुस्लिम मुख्यमंत्री नाम क्या था ?

Also read: Gold Silver Price Today: सोने के भाव में गिरावट, चांदी की बढ़ी कीमत

जबाब – अब्दुल गफूर खान बिहार राज्य के पहले मुस्लिम मुख्यमंत्री बने थे।

2.सबाल -किसके जन्म दिवस को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मनाते हैं?

जबाब – महात्मा गांधीजी के जन्म दिवस को ही हम सब अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मनाते हैं।

3.सबाल – कौन-सा पठार ‘एशिया का छत’ भी कहलाता है?

जबाब – पामीर के पठार एशिया का छत्त कहलाता है।

4.सवाल – फेवीकोल उस बाटल में क्यों नहीं चिपकता जिसमें वहां भरा होता है |

फेवीकोल हवा के संपर्क में आने पर ही चिपकता है

5.सवाल – ऐसा कौन सा देश है जहां सिर्फ 40 मिनट की रात होती है |

जवाब – नार्वे एक ऐसा देश है जहां पर सिर्फ 40 मिनट की रात होती है | इसलिए नार्वे को Country Of Midnight Sun भी कहते हैं

6.सवाल – पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां पर खेती नहीं होती है

जवाब – पूरे विश्व में सिंगापुर ऐसा देश है जहां पर एक भी खेत नहीं है |

7.सवाल – बर्फ बहुत कठोर होने के बावजूद पानी में क्यों तैरता है?

जवाब – बर्फ का पानी में तैरने का कारण उसका घनत्व है

8.सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में भी जलती हैं

जवाब – ‘सोडियम‘ एक चीज है जो पानी में भी जलती है

9.सवाल – वह कौन सा जीव है जिसका सिर काट देने के बाद भी वह कई दिन तक जिंदा रह सकता है?

जवाब – कॉकरोच

10.सवाल – में ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं है?

जवाब – सिंगापुर

11.सवाल – इंसान की ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है?

जवाब – उम्र हमेशा बढ़ती रहती है.

12.सवाल – वह क्या है जो बाहर फ्री में मिलता है और हॉस्पिटल में पैसों से?

जवाब – ऑक्सीजन बाहर फ्री में मिलती है और हॉस्पिटल में पैसों से.

13.सवाल – किस देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है?

जवाब – नॉर्थ कोरिया में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.

14.सवाल – ऐसा कौन सा दूकानदार है जो अपसे माल भी लेता है और दाम भी ?

जवाब – नाई.

15. सवाल – शरीर के किस हिस्से पर पसीना नही आता ?

जवाब – होठों पर पसीना नहीं आता

INPUT- AIR NEWS

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.