देश में आज भी कई ऐसे सितारे मौजूद है. जो गरीबी रेखा को तोड़ कर ऊपर उठा हो. वैसे तो हर किसी का सपना होता है की वह अपने जीवन में कामयाब हो लेकिन चंद लोग ही अपने घरवालों के सपने पुरे कर पाते है. लेकिन आज हम ऐसे शक्स की बात करने वाले है जिन्होंने गरीबी रेखा को छोड़ कर अपने जीवन में कामयाब हुए.

आपको बता दे की भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी उन्ही खिलाड़ियों में शामिल है जो गरीब परिवार से आते है. अब जब भी भारतीय टीम को किसी घातक गेंदबाज की जरूरत होती है तो टीम पहले मोहम्मद सिराज के तरफ ही देखती है. और भारत का यह गेंदबाज बहुत ही बढ़िया फर्म में चल रहा है. और जब भी यह गेंदबाज गंद्बाजी करता है तो बिरोधी टीम में एक अलग ही खौफ देखने को मिलता है.

मीडिया में चल रही खबरों की माने तो भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने क्रिकेट से अपनी पहली कमाई 500 रुपए की की थी. और खास बात यह है की इस बात की जानकारी खुद मोहम्मद सिराज ने आईपीएल के 2017 सीजन के दौरान कही थी. साथ ही सिराज ने कहा की मैं एक क्लब मैच खेल रहा था.

और सिराज ने इस मैच को लेकर एक अलग ही खुलासा किया. बता दे की मोहम्मद सिराज ने कहा की उन्होंने 25 ओवर के इस मैच में 20 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किए थे. मोहम्मद सिराज के इस दमदार प्रदर्शन को देख कर सिराज के मामा ने खुश होकर उन्हें 500 रुपए इनाम के तौर पर दिय थे.
