बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी का नाम आज उन अभिनेताओ में आता है. जो अपने जीवन में गरीबी रेखा को छोर कर मेहनत कर अपने जीवन में सफल हुए हो. फिल्म जगह का यह महान अभिनेता बहुत ही साधारण जीवन जीते है.

सबसे अहम बात यह है की पंकज त्रिपाठी बिहार के रहने वाले है. बता दे की पंकज त्रिपाठी गोपालगंज के बरौली प्रखंड के बेलसंड गांव के रहने वाले हैं. और खास बात यह है अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता का नाम पंडित बनारस तिवारी और मां का नाम हेमवती देवी है. जो जायदा समय गांव में ही रहती है.

अब आप यह जान ले की पंकज त्रिपाठी अपने गांव बरौली प्रखंड के बेलसंड गांव में कम से कम तीन दिन के लिए छुट्टियां मनाने तो जरुर आते है. और इस अभिनेता में एक खास बात यह भी है की पंकज त्रिपाठी अपनी फिल्म रिलीज होने से पहले वह अपने गांव आकर माता-पिता का आशीर्वाद लेना कभी नही भूलते है.

और आज बॉलीवुड के इस अभिनेता के पास करोड़ों रुपए की सम्पत्ति है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो पंकज त्रिपाठी को दो बक्त के रोटी क्र लीर भी तरसना पड़ता था. लेकिन आज उनके पास करोड़ों रुपए की दौलत है. अगर उनकी करो की बात करे तो तो उनके पास कई तरह के कार्स मजूद है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पंकज त्रिपाठी के कुल संपत्ति लगभग 16 करोड़ रुपए की है. जो की फिल्म जगत के इस अभिनेता के पास मुंबई में एक घर भी मजूद है. जिनमे वो अपने परिवार के साथ रहते है. पंकज त्रिपाठी के घर की कीमत करीब 4 करोड़ बताई जा रही है.
