शरद यादव का वो किस्सा जिसने बनाया समाजवाद का पुरोधा, जानें शरद यादव के बारे में सब कुछ

आज एक ऐसा इंसान इस दुनिया को छोर कर चला गया जिसकी कमी कोई भी इंसान पूर्ति नही कर सकती है. जैसे ही खबर आयी की शरद यादव का निधन हो गया है मानो इस दुनिया से समाजवाद ही खत्म हो गया हो. आपको बता दे की शरद यादव ने गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में गुरुवार की शाम अपने जीवन की आखिरी सांस ली

अब आप यह भी जान ले की शरद यादव का जन्म मध्य प्रदेश के होशांगाबाद में जुलाई, 1947 में हुआ था. और उन्होंने जबलपुर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और यही से अपने राजनीति करियर की सुरुआत की खास बात यह है की शरद यादव 1974 में ही लोकसभा सांसद बन गए थे. जो की उनके लिए एक बहुत बड़ी सफलता थी.