श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने टी20 सीरीज को बहुत ही शानदार तरीके से जीत लिया है. जैसा की आपने देखा ही होगा की इस सीरीज टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रही. लेकिन टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज ने तहलका मचा दिया. जी हां हम बात कर रहें है टी 20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जिसके चलते भारतीय टीम ने यह सीरीज बहुत ही आसानी से जीत ली.
लेकिन अब बारी आती है श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज की जिसमे टीम इंडिया के धाकर बल्लेबाज की वापसी हो गई है. अब सबसे खास बात यह है की भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 कैसी होगी इसी को लेकर आज हम चर्चा करने वाले है. तो चलिए जानते है.
अब सबसे पहले यह जाने ले की टीम में हाल ही दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन है तो तो ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन की होगी. और उसके बाद सब जानते ही है की तीन नंबर पर विराट कोहली आयेंगे. अव देखने वाली बात होगी की चार नंबर पर कौन खेलने आता है. क्रिकेट की जानकारों की माने तो चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव, उसके बाद पांच नंबर पर केएल राहुल और छह नंबर पर हार्दिक पांड्या खेल सकते हैं.
अब बात आती है बोलिंग की जिसमे अक्षर पटेल पिछले दो मैच में बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन दिखाया है. जिसके चलते उन्हें भी टीम में जगह मिल सकता है. उसके बाद युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और उमरान मलिक हो सकते हैं.
पहले वनडे में टीम इंडिया की कुछ इस तरह हो सकती है प्लेइंग इलेवन-ईशान किशन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और उमरान मलिक.