शतक जड़ने के बाद भी सूर्यकुमार यादव हो सकते है टीम से बाहर! ये खिलाड़ी ले सकता है जगह

श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज खत्म हो गई है. जिसमे भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया है. और सबसे अहम बात यह है की इस सीरीज शुरूआती दो मैच में टी 20 के नंबर 1 बल्लेबाज यानी की सूर्ये कुमार यादव का बल्ला खामोश रहा लेकिन अंतिम मुकाबले में उनका आग उगलने लगा. जिसके कारण सूर्यकुमार यादव ने आखिरी मैच में इस साल का पहला शतक जड़ दिया इसी के साथ ही सूर्ये कुमार यादव भारतीय टीम के लिए टी 20 में 3 शतक जड़ दिया है.

वहीं दूसरी तरफ मंगलवार यानी की 10 जनवरी को भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेलेगी. जिसमे बड़े खिलाड़ियों की वापसी हो गई है. जिसमें टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा, साथ ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इस सीरीज में वापसी कर रहें है. और के एल राहुल भी इस सीरीज में वापसी कर रहें है. अब देखा जाए तो सूर्या श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे दोनों में टीम के स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

अब आप यह भी जान ले की इस प्रदर्शन के बाद सूर्ये कुमार यादव को वनडे के प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है, लेकिन टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो उन्हें प्लेइंग 11 में जगह बनाने से रोक सकता है। सबसे खास बात यह है की सूर्यकुमार यादव टी20 में भारत के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं.

और वनडे में भारत के लिए नंबर 4 पर अभी तक कोई भी बल्लेबाज फिक्स नहीं हो सका है. देखा जाए तो पिछले कुछ समय से भारत के लिए वनडे में नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी की कप्तान रोहित शर्मा किसे खेलने का मौका देते है. या फिर दोनों को मौका देते है.