LPG Cylinder Price : जैसे-जैसे हम 2022 को छोड़ कर 2023 में प्रवेश कर रहे है, LPG गैस के दाम में बदलाव आ सकते है. घर में खाना बनाने वाले एलपीजी सिलिंडर लगातार महंगे हो रहे है. ऐसा माना जा रहा है की 1 जनवरी के बाद एलपीजी गैस के दाम में फिर से उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे. फ़िलहाल देश के सभी हिस्से में इसका दाम हज़ार रुपया से अधिक ही है.

LPG cylinder के दाम 18 बार बदले गए

घरेलु एलपीजी सिलिंडर के दो वैरिएंट मौजूद है , पहला 14 किलो वाला सिलिंडर तो दूसरा 19 किलो वाला सिलिंडर. साल 2022 में कई बार इसके दाम घटाए गए तो कई बार महंगा कर दिया गया. कुल मिला कर इस वर्ष में जितने भी कमर्शियल सिलिंडर है उसमे 18 बार प्राइस चेंज किया गया था.

Also read: बड़ी राहत, सोने में 3 हजार रुपये की गिरावट, चांदी भी गिरा, जाने ताजा भाव

Also read: 5 हजार तक गिरा सोने-चांदी का भाव, जाने ताजा रेट

LPG सिलिंडर 154 रुपया महंगा हुआ

इस वर्ष अभी तक 14 किलो वाला एलपीजी गैस सिलिंडर 154 रुपया महंगा हो गया तो 19 किलो वाला सिलिंडर 357 रुपया महंगा हो गया. अब पुरे देश में कही भी एक हज़ार से कम का सिलिंडर नहीं मिलता है. एक नया एलपीजी गैस सिलिंडर खरीदना एक गरीब आदमी के लिए आसान बात नहीं रही. उपभोक्ता के जेब लगातार खाली हो रहे है.

image 113
Credit : ABP

प्रमुख शहर में एलपीजी के दाम

दिल्ली शहर में एलपीजी के दाम 1052.5 है, मुंबई में 1053.5, लखनऊ में 1090.5, पटना में 1151 , कोलकाता में 1079 रुपया दाम है. इस वर्ष अक्टूबर महीने में 15 रूपये दाम बढ़ाये गए थे. साथ ही मार्च महीने में तीन बार दाम बढाया गया, पहली बार 50 रुपया दूसरी बार भी 50 रुपया और तीसरी बार 3.5 रुपया दाम बढाया गे.