बिहार : मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन निर्माण कार्य को फिर एक बार रोक दिया गया है, जानिये इसके पीछे की वजह

बिहार : मुंगेर से मिर्जाचौकी तक फोरलेन सड़क निर्माण में अंडरपास विलेज, सर्विसपथ, कलवर्ट के निर्माण की मांग को लेकर वंशीपुर पंचायत के कुमरशाही मौजा के फोरलेन निर्माण के काम से संतुष्ट नहीं इसके वजह से पुरे गाँव सहित आस-पास के लोगों ने इस फोरलेन के काम को फिलहाल रोक दिया गया है |

वहीँ ग्रामीणों का कहना है की जब तक सड़क निर्माण कम्पनी लिखित रूप में आश्वाशन नहीं देता है तब तक इस काम को नहीं करने दिया जाएगा जैसे ही लिखित रूप में मिल जाती है | उसके बाद हमलोगों के तरफ से कोई आपत्ति नहीं होगी | आपको बता डे की इस जगह पर ढाई किलोमीटर से अधिक फोरलेन का निर्माण किया जाना है |

रोकने के समय वहां पर गाँव के मुखिया रेखा देवी मौजूद रही साथ ही गाँव के सैकरों लोग भी मौजूद थे | और यह घटना रविवार बताई जा रही है | गाँव वालों ने कहा की इससे एक दो नहीं बल्कि 50 से अधिक गाँव प्रभावित होंगे इसीलिए इस सडक निर्माण को अभी रोक दिया गया है |