पिता कहते थे बेटा गरीब लोग के लिए मैच नहीं है पढाई करो, वही बेटा अब दिल्ली कैपिटल्स से खेलेगा मैच मिला करोड़ो रुपया

भारत के लोगों के लिए क्रिकेट किसी फंक्शन से कम नहीं और उसमें भी आईपीएल दोस्तों आईपीएल भारत के लोगों के लिए सबसे बड़ा त्यौहार है | इसमें देश ही नहीं विदेश के खिलाड़ी भी हमारे देश में आते है मैच खेलने के लिए और आपको बता दे कि इसकी तैयारी चार महीने पहले से ही शुरू कर दी जाती है |

आईपीएल २०२३ की तैयारी अभुई से ही शुरू कर दी गई है सभी टीम अपनी अपनी खिलाडी को खरीदने के लिए ऑक्शन के तरफ चल पड़े है ऑक्शन भी २३ दिसम्बर से शुरू हो गई है | और इस बार के आईपीएल में सबसे ख़ास बात यह है की सभी टीम के फ्रेंचाइजी युवा खिलाड़ी के पीछे अधिक पैसा फेक रहे है |

डेल्ही कैपिटल्स ने भी एक बिहार के मुकेश को रातों-रात करोडपति बना दिया है आईये जानते अहि कौन है मुकेश कैसे पंहुचा बिहार से डेल्ही कैपिटल्स के टीम तक का कैसे हुआ सफ़र सबसे पहले आपको बता दे की मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाला है | और उसे डेल्ही कैपिटल्स ने साढ़े पांच करोड़ रूपये में खरीदा है |

मुकेश की बात करें तो मुकेश बहुत गरीब परिवार से आते है और उनकी घर की हालत बहुत खराब होने के बाबजूद भी वो हार नहीं मानते है उनके पिताजी मुकेश के क्रिकेट खेंलने के शुरूआती समय में खिलाफ होने है लेकिन उसके बाबजूद भी मुकेश क्रिकेट खेलते है और अपनी मेहनत लगन के वजह से आज उनको ये मुकाम मिला है | उनके इस उपलब्धि के लिए हमारी पूरी टीम की और से उनको अनंत शुभकामनाए और बधाईया |