Ramiz Raja को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया बर्खास्त, जानिए कौन बना नया PCB चीफ

जब से पाकिस्तान इंग्लैंड के हाथो सभी टेस्ट मैच हारा है तब पाकिस्तान क्रिकेट में ववाल मच गया है. लोग तरह तरह के व्यान दे रहें है. लेकिन पूर्व क्रिक्केटर रमीज राजा को जिस बात का दर सता रहा था वो हो ही गया. बता दे की रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है.

अब तो यह भी बताया जा रहा है की पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम को कप्तानी से हटाया जा सकता है. इसको लेकर पाकिस्तान टीम के कई खिलाडियों का मानना है की. बाबर आजम को टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे देना चाहिए. पूर्व खिलाडियों का मानना है की बाबर आजम कप्तानी के कारण ठीक से बल्लेबाजी नही कर पा रहें है.

लेकिन इन सभी व्यानो के बाद अब पाकिस्तान टीम के बर्तमान कप्तान बाबर आजम ने अपनी बात सबके सामने रखी. बाबर आजम का कहना है की. मझे कप्तानी के चलते बल्लेबाजी करने में कोई परेसानी नही हो रही है. में पाकिस्तान टीम के लिए हमेशा सौ परसेंट दिया है. मै पाकिस्तान टीम के लिए अभी कप्तानी करना चाहता हूँ. मुझे बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नही हो रही है.