भारत को धमकी देने वाले रमीज राजा की गई कुर्सी, ये बनेंगे PCB के नए अध्यक्ष!

भारत को हर मोर्चे पर कोसने वाले रमीज राजा का आखिर कार पागल पन उतर ही गया. दोस्तों रमीज राजा bcci को लेकर हमेशा अपने जुवान से आग उगलते रहते है. जब से इंग्लैंड के पाकिस्तान अपने ही घर में टेस्ट सीरिज हारा है. उस वक्त से ही पाकिस्तान को ट्रोल किया जा रहा है.

अब आपको यह भी बता दे की आखिर कार रमीज राजा का पागल पन कैसे उतरा. पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों की माने तो रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का पद छोरना पड़ेगा. ऐसा हम इस लिय कह रहें है क्यूंकि इस बात का दावा पाकिस्तानी मीडिया ने ही किया है.

बताया तो यह भी जा रहा है की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का पद के लिए नजम सेठी मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. इस बात का संदेस पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री ने दिय है. जानकारों की माने तो पीसीबी के होने वाले चीफ नजम सेठी ने शनिवार को ही लाहौर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मिले थे.

मीडिया रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी बनेगे या नही इस बात का फैसला जल्द ही हो सकता है. जिसको लेकर मंत्रालय में संदेस भेज दिया गया है.