ytukyujk

अगर आपका भी सहारा इंडिया में पैसा फंसा है चाहे आपके किसी दोस्त रिश्तेदार का सहारा इंडिया में पैसा फंसा है तो आपके लिए ये खबर जरूरी है | आपको बता दे की सहारा इंडिया एक ऐसी कम्पनी है जिस पर लोगों ने शुरुआत में भरोसा जताया था |

Also read: Bihar Richest District: People of this district of Bihar earn the most money, you will be shocked to know

लेकिन लोगों का आरोप है की सहारा इंडिया समय पूरा होने के बाबजूद भी लोगों का पैसा वापस नहीं कर रही है | इसके कारण लोग सडक पर भी उतरे आन्दोलन भी किये इतना ही नहीं दोस्तों यह मामला अदालत तक भी गया | उसके बाद सुब्रत रॉय को अरेस्ट करने की अदालत के द्वारा आदेश भी दिया गया | अब उसके बाद लोगों के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी कर दिया गया है |

Also read: Darbhanga and Patna Holi special train will run via Jharkhand, will stop at these stations

आपको बता दे की सहारा इंडिया के ग्राहकों के लिए झारखंड सरकार के वित्त विभाग ने एक नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह संख्या सहारा इंडिया सहित किसी अन्य गैर बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) और सहकारी समिति के लिए भी है। इसका सीधा मतलब यह हुआ की आपका पैसा भी इस स्कीम में फंसा है तो आप जारी किये गए नंबर पर कॉल कर के अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है |

Also read: Bihar News: Good news for the people of Bihar, Cabinet has passed approval for construction of 2 big airports in Bihar!

इस हेल्पलाइन नंबर से होगा समस्या का सामाधान :

आपको बता दे की यह हेल्पलाइन नंबर झारखण्ड के वित् विभाग के द्वारा जारी किया गया है | बता दे की वह नंबर है 112 इस नंबर पर कॉल करके आप अपनी समस्या बताये उसके बाद वित् विभाग आपके कहें अनुसार जांच करेगा आपका कागज देखेगा | फिर आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेजा जायेगा |

Also read: Amazing Burj Khalifa of Bihar. This magnificent and grand Burj Khalifa is ready in Bihar. Know its location.

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.