Site icon APANABIHAR

दोहरा शतक मारने के बाद ईशान किशन ने किया साफ़ बिहार है या झारखंडी पूछने पर दिया ये जवाब?

67ui67u

कुछ दिन पहले ईशान किशन ने odi क्रिकेट में शानदार इतिहास रच दिया था | ऐसा करने वाले वो पुरे दुनिया में पहले ऐसे बल्लेबाज़ बन गए है | आपको बता दे की भारतीय टीम बांग्लादेश से तिन मैचों वाली odi सीरीज खेल रही थी | जिसमें पहले दो मैचों में भारत को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा था |

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

लेकिन तीसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद टीम में ईशान किशन को मौका दिया गया और ईशान किशन उस मौके का जमकर फायदा उठाये और 131 बॉल में ही शानदार 210 रनों की पारी खेले जसे देख हर कोई ईशान किशन का दीवाना हो गया |

Also read: बिहार के लोगो को इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश

उसके बाद से लोग इन्टरनेट पर सर्च कर रहे है आखिर कौन है ईशान किशन कहाँ के रहने वाले है ईशान किशन इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है | इसका जवाब तब लोगों को मिला जब ईशान किशन किसी निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिए उसी कार्यक्रम के दौरान ईशान किशन से ये सवाल पूछा गया था |

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

ईशान किशन बिहार है या झारखंडी?

जब ईशान किशन उस समारोह में शामिल हुए थे तो उस वक़्त उनसे मीडिया के लोगों ने बातचीत के दौरान पूछा की ईशान लोग जानना चाहती है की ईशान किशन बिहारी है या झारखंडी तो इस बात पर ईशान बोले वह देश के हैं और भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कहा, ‘बात रही बिहारी या झारखंडी होने की तो मुझे दोनों ही राज्यों से बहुत प्यार मिलता है.’

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

और ये बात सत्य है की मै बिहार में जन्म लिया हु लेकिन हमने किकेट झारखण्ड के लिए भी खेली है और झारखंड में भी मेरे बहुत लोग चाहने वाले है इसीलिए ये सब चीजे मायने नहीं रखती की बिहारी है या झारखंडी हमलोग सिर्फ और सिर्फ हिन्दुस्तानी है |

Exit mobile version