चोटिल होने के बाद भारत के स्टार बॉलर मोहम्मद शमी का हॉस्पिटल में चल रहा इलाज, र्दद से उबर नहीं पा रहे शमी

पिछले दिनों वर्ल्ड कप में शानदार पर्दर्शन करने वाले मोहम्मद शमी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे दरअसल उन्हें चोट कंधे में लगी थी | और चोट इतना गंभीर ,लग गया की उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा और एडमिट होना पड़ा | जिसके कारण उन्हें बांग्लादेश से होने वाली मैच वनदे में शामिल नहीं हो पाए |

माना जाता है की टीम इंडिया का बांग्लादेश जैसे सातवें नंबर की टीम से हारना जसप्रीत बुम्राह और मोहम्मद शमी भी एक बड़ी वजह है | दोस्तों मोहम्मद शमी एक ऐसे बॉलर है जो किसी भी वक़्त विकेट गिरा देते है और कितना भी प्रेशर हो लेकिन ये अपनी सूझ बुझ से काम लेते है |

वहीँ मोहम्मद शमी अगर दिसम्बर के आखिरी सप्ताह तक पूरा फिट नहीं हो पाए तो मोहम्मद शमी को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरिज में भी जगह नहीं मिलेगा वहीँ टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान रोहित शर्मा भी बंग्लादेश्स इ दुसरे वनदे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे | बाकी ३ जनवरी को भारत और श्रीलंका के बिच अहला मुकाबला भारतीय सरजमीं पर ही खेला जाना है |