blank1dthththht

हाल ही में टीम इंडिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज मो.शमी को प्रैक्टिस के दौरान गंभीर चोट लग गई. जिसके कारण आगामी बांग्लादेश से होने वाले टेस्ट मैच के लिए शमी बाहर हो गए थे. टीम इंडिया में मो.शमी के जगह सौराष्ट्र टीम का कप्तान जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है.

अब बांग्लादेश से होने वाले दो टेस्ट मैच में सीरीज के लिए मो.शमी नहीं खेलेंगे. लेकिन कयास के लगाया जा रहा है की जब टीम ऑस्ट्रेलिया भारत के दौड़े पर आएगी. उस वक्त तक मो.शमी पूरी तरह ठीक हो जायेंगे. वो अपना पुराना फिटनेस पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है.

जानकारी के लिए आपको बता दूँ की मो.शमी की उम्र अभी 32 वर्ष है और अभी वो 5-6 सालों तक लगातार टीम इंडिया एक लिए क्रिकेट खेल सकते है. उन्होंने अभी तक 79 एक दिवसीय मैच खेले है और कुल 151 बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

हाल ही में मो.शमी में अपना इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक विडियो शेयर किया है जिसमे साफ-साफ़ देखा जा सकता है की , मो.शमी अपने फिटनेस को वापस पाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे है.