blank1sfeefefe

India vs Bangladesh : बाए हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने पूरी बंगलादेशी बोलरों के धागे खोल दिए है. 10 तारीख को जो एक दिवसीय मैच हुआ उसमे टीम इंडिया ने क्रिकेट इतिहास का दूसरा एक दिवसीय टोटल बना डाला. आपको जानकरी हो की टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में अपने 8 धुरंधर को खोने के बाद कुल 409 रन स्कोर बोर्ड पर लगा डाला था.

ईशान और विराट के बदौलत भारत का स्कोर पंहुचा 400 के पार

409 रन के विशाल स्कोर को बनाने में टीम इंडिया के 2 प्रमुख प्लेयर का बड़ा योगदान रहा. पहला तो पूर्व कप्तान विराट कोहली का जो इस मैच में 113 रन लगाये. विराट कोहली के बल्ले से ये 44 वां एक दिवसीय शतक था. यह शतक विराट कोहली ने एक लम्बे इंतजार के बाद लगाया. मिली रिपोर्ट के अनुसार विराट ने कुल 1214 दिनों बाद 100 का आकडा पार किया.

ईशान और विराट के बिच हुई 290 रनों के रिकॉर्ड पार्टनरशिप

साथ ही दुसरे सबसे बड़ा योगदान रहा बाए हाथ में ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन का . जिन्होंने 131 गेंद खेलते हुए 210 रन बना डाले. ईशान किशन के इस विशाल पारी में 24 शानदार चौके और 10 आकाशिए छक्के आये थे. विराट और ईशान ने दुसरे विकेट के लिए 290 रनों की पार्टनरशिप किया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

मै तो 300 रन बना देता

जब ईशान किशन आउट हुए तो उस समय महज 35 ओवर का ही खेल हुआ था. मतलब ये की 15 ओवर का खेल होना बाकी था. बाद में प्राइज सेरेमनी में जब ईशान किशन से पूछा गया की आपको यह डबल सेंचुरी वाली कैसी लगी तो ईशान किशन ने जवाब दिया की मै तो 300 रन बना देता . जब मै आउट हुआ तब से 15 ओवर का खेल बचा था.