भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दुसरे ODI में एक अजीब वाक्या देखने को मिला. यह बात टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मो.सिराज से जुडी है. बता दें की मेजवान बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. जवाब में भारत के बोलर ने काफी अच्छी बोल्लिंग का प्रदर्शन किया. शुरुआत में कोई भी बंगलादेशी बल्लेबाज टिक नहीं पाया.
150 रन भी बनना मुश्किल था.
टीम इंडिया के सभी तेज गेंदबाद ने संभल कर बोलिंग किया . जहाँ एक तरफ तेज तर्रार उमरान मलिक ने आज अपना सबसे तेज गेंद 151 KM/h वाला बॉल फेका, वही मो.सिराज और शार्दुल ठाकुर ने शुरू में बंगलादेशी बैट्समेन को बांध कर रखा. बांग्लादेश की स्थिति एक समय ऐसी थी की लग नहीं रहा था की बांग्लादेश 271 रन बना लेगा. क्योकि बांग्लादेश के 69 पर 6 विकेट गिर चुके थे.
सिराज और शान्तो में हुई थोड़ी सी नोक झोक
हुआ यूँ की मो.सिराज बांग्लादेश के बैट्समेन Najmul Hossain Shanto (हुसैन शान्तो ) को बोलिंग करा रहे थे. बॉल जा कर बैट पर लगी. इतने में भी मो.सिराज और हुसैन शान्तो पिच पर करीब आ गए. और थोड़ी से कहा-सुनी हो गई. जिसका खामयाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा. और शान्तो ने बाद में आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी करने लगे.
You can't mess with Siraj. His Captain is Virat Kohli!🐐#INDvsBAN | #ViratKohlipic.twitter.com/jr7YsrhjTc
— 𝐀𝐚𝐥𝐢𝐲𝐚𝐡 | 𝐯𝐤 𝐟𝐫𝐞𝐚𝐤 (@Aaliya_Zain5) December 7, 2022