JUYJUI

टीम इंडिया न्यूज़ीलैण्ड दौरे पर गई हुई थी | जहाँ तिन मैचों के t20 श्रृंखला खेलनी थी और तिन मैचों कि odi मुकाबला आपको बता दे कि जिसमे t20 सीरिज टीम इंडिया के झोली में आई और odi सीरिज कीवी टीम ने जीत लिया लेकिन इस सब में खास बात ये रहा कि एक मैच में भी ऋषभ पन्त 20 का आंकड़ा नहीं छू पाए वहीँ तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ऋषभ पंत से कुछ मुद्दों पर बात की जहाँ वह असहज होते हुए दिखाई दे रहे हैं.

हर्षा भोगले का पहला सवाल : आप t20 odi और टेस्ट में किस पोजीशन पर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे?

‘मैं टी-20 क्रिकेट में ओपनिंग करना चाहूंगा, जबकि वनडे में नंबर 4 या 5 सही है और टेस्ट में मैं नंबर-5 पर बल्लेबाजी करता हूं. लेकिन कोच और कप्तान किस तरह से टीम के लिए बेहतर सोचते हैं, उसपर चीज़ें निर्भर करती हैं. मुझे जब भी मौका मिलता है, मैं अच्छा करने की कोशिश करता हूं.’

:- रिषभ पंत (भारतीय क्रिकेटर)

बातचीत के दौरान हर्षा भोगले ने जब कहा कि आपके टेस्ट में नंबर बढ़िया हैं, लेकिन वनडे और टी-20 में इतने बेहतर नहीं हैं. जिसपर ऋषभ पंत ने कहा कि,

‘व्हाइट बॉल क्रिकेट में मेरे नंबर इतने भी बुरे नहीं हैं, मैं अभी 24-25 साल का ही हूं और ऐसे में अभी तुलना करना सही नहीं है. जब मैं 30-32 का होऊंगा, उस वक्त इस तरह की तुलनाएं की जा सकती हैं. इस दौरान ऋषभ पंत कुछ खफा होते हुए दिखे और हर्षा भोगले को जवाब देते हुए उनकी टोन में बदलाव आया.’

वहीं हम रिषभ पन्त के पिछले मैच कि बात करें तो ऋषभ पंत ने अभी तक भारत के लिए 66 टी-ट्वेंटी मैच खेला है जिसमें उन्होंने 22.43 की औसत से 987 रन बनाया है. वही एकदिवसीय क्रिकेट में ऋषभ पंत ने 30 मैचों में 34 की औसत से 865 रन बनाया है. टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत अपने अलग ही जोन में रहते हैं |

ऋषभ ने अभी तक भारत के लिए 31 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 43.33 की औसत से 2123 रन बनाया है. वहीँ दोस्तों इनका पर्दर्शन आईपीएल में लाजवाब रहता है आपको बता दे कि रिशंभ पन्त आईपीएल दिल्ली के लिए खेलते अहि और बतौर कप्तान भी है |

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.