टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ अभी मोल रूप से के एल राहुल और रोहित शर्मा है लेकिन पिछले कुछ मैचों से के एल राहुल के पर्दर्शन पर सवाल उठ रहे है | जब से टीम इंडिया t20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई है तब से सभी फैन्स नाखुश नज़र आ रहे है और टीम इंडिया में बड़ा बदलाव करने को लेकर bcci पर दवाव बना रहे है | वहीँ टीम इंडिया हाल ही में न्यूज़ीलैण्ड t20 और इदी सीरिज खेलने गई थी |
जहाँ सीनियर खिलाडी विराट कोहली, रोहित शर्मा, के एल राहुल लोग को आराम दिया गया था और t20 में भारतीय टीम का नया कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया था वहीँ odi में शिखर धवन के पास थी टीम इंडिया कि कमान अब भारत को 4 दिसंबर से बांग्लादेश से वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है. राहुल इस टूर से वापसी कर रहे हैं.
और खबर आ रही अहि कि के एल राहुल जल्द ही शादी करने वाले हैं. मशहूर फिल्म अभिनेत्री आथिया शेट्टी के साथ अगले साल जनवरी में शादी कर सकते है | इस कारण वे एक और बड़ी सीरीज मिस कर सकते हैं. वनडे वर्ल्ड कप में सिर्फ 11 महीने ही बचे हैं. ऐसे में अब हर सीरीज महत्वपूर्ण रहने वाली है. वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में ही अक्टूबर-नवंबर 2022 में होने हैं.