प्यार में मिला धोखा, खोली चाय की दुकान, कमाने लगा लाखों में, फिर लड़की बोली मै तुमसे…..

कहते हैं ना जब आदमी के पास नौकरी और रुपया नही रहेगा तो लड़की भी छोड़ कर चली जाएगी. इसी का उदाहरण है लवनेश जब उनके पास रुपया और नौकरी नहीं था तो लड़की भी बेवफा हो गई थी. आज लवनेश चाय की दुकान चलाता है . रिलेशनशिप वाले लोगो को लवनेश 15 रुपए प्रति कप चाय पिलाता है, और प्यार में धोखा खाए लोगो को मात्र 10 रूपये में चाय पिला देता है.

लवनेश उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से संबंध रखता है. लवनेश पढ़ाई में B.A पास है. आर्थिक तंगी और नौकरी नहीं होने के कारण उसको प्यार में भी धोखा दे दिया था. उसने चाय की दुकान खोली और उस दुकान का नाम बेवफा चायवाला रखा. लवनेश की दुकान उसके जीवन से ताल्लुक रखता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लवनेश बताते हैं कि घर की स्थिति खराब और मुझे नौकरी नहीं होने के कारण चाय की दुकान खोली. उनका कहना है हमारी गरीबी की वजह से हमारी प्रेमिका भी छोड़ कर चली गई. इसीलिए वो अपने चाय के दो रेट रखें प्रेमियों के लिए ₹15 की चाय और प्यार में धोखा खाए हुए के लिए ₹10 की चाय. उनका कहना है कि मैं कोशिश करता हूं कि लोगों को अच्छी से अच्छी चाय पिला सके.