परिस्थितियों चाहे कैसी भी हो यदि व्यक्ति मन में ठान ले तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होती है. हमारे देश में बेरोजगारों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि कोई भी परीक्षा निकालना आसान नहीं है. सीट कम होती है लेकिन फॉर्म लाखों लोग भरते हैं. सरकारी नौकरी की डिमांड इतनी बढ़ गई है की कोई भी व्यक्ति बिज़नेस में अपना भाग्य नहीं आजमाना चाहता है.
ऐसे में केरल के Vandiperiyar के छोट्टूपारा गांव में रहने वाली 28 वर्षीय सेल्वाकुमारी ने अपने मेहनत के दम पर पहले ही अटेम्प्ट में केरल public service commission की परीक्षा पास कर ली. सेल्वाकुमारी इलायची के खेतों में काम करती थी, और काम करते-करते अपनी मेहनत से P.S.C.की परीक्षा पास कर ली.
सेल्वा कुमारी अपने मां और दादी के साथ एक छोटे से कमरे में रहती थी. सेल्वाकुमारी की मां उसे अकेले पोस पाल कर बड़ा किया था. सेल्वा कुमारी के पिता, मां और बेटी को छोड़ गए थे. सेल्वा अपने घर को चलाने के लिए वह अपनी मां के साथ इलायची के खेतों में काम करती थी. बहुत मुश्किल आई है लेकिन उसने पढ़ाई नहीं छोड़ी.
सेल्वाकुमारी ने गवर्मेंट विमेन्स कॉलेज तिरुअनंतपुरम से Math से ग्रेजुएशन किया. सेल्वा कुमारी ने MPhil में टॉप किया. सेल्वाकुमारी को कॉलेज और क्लास में उड़ाते थे मजाक, क्योंकि सेल्वाकुमारी मलायम नहीं बोल पाती थी. लेकिन सेल्वा ने अपने मेहनत से गांव और कॉलेज का नाम रोशन कर दिया.