पटना में भरभरा कर गिरा पंडाल, दुबई के बुर्ज खलीफा के तर्ज पर था पंडाल का डिजाईन

राजधानी पटना समेत सम्पूर्ण बिहार में दशहरा का पंडाल लगा हुआ है. ऐसा ही एक पंडाल पटना के डाकबंगला चौराहा पर भी बना. यहाँ का पंडाल दुबई के बुर्ज खलीफा बिल्डिंग के तर्ज पर बना था. सोमवार को भारी बारिश हुई. जिस वजह से पंडाल करकरा कर निचे जा गिरा. प्रभात खबर के अनुसार किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

डाकबंगला चौराहा पर एक पंडाल बना हुआ था. जो गिर गया है. गिरते ही डाकबंगला चौराहा के निकट वाले सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया. ट्रैफिक जाम के कारण कई घंटों पर आवागमन बाधित रहा . गिरा हुआ बांस और बल्ला अब वहां से हटाया जा रहा है. पंडाल गिरते ही आसपास के लोग तुरंत देखने के लिए दौड़ पड़े.

आपको जानकारी के लिए बता दूँ की पंडाल बांस और फट्ठी का बनता है. साथ ही उसमे सजावट के लिए रंगीन कपड़ा भी लगाया जाता है. किसी वजह से बुर्ज खलीफा के तर्ज पर बन रही पंडाल का आधार कमजोर रहा होगा. इसी वजह से वो रोड में बीचोबीच जा गिरा.