blank 11uyuy

बिहार के दानापुर रेल मंडल ने कुल 35 ट्रेनों के समय सारिणी में बदलाव किया है. राजधानी पटना , राजेंद्र नगर टर्मिनल, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, बरौनी अथवा अन्य स्टेशन से गुजरने वाली 35 ट्रेन के खुलने में 2 मिनट से 15 मिनट तक का बदलाव किया गया है. जिन यात्रियों को इन जगह से ट्रेन पकड़ना है वे पहले उस ट्रेन का टाइम टेबल चेक कर ले.

Also read: बिहार में इस साल इन सड़कों का काम होगा पूरा, कई सड़कों पर काम जारी

पाटलिपुत्र स्टेशन से जिन ट्रेन का समय बदला गया है , वो निचे दिए गए है.

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी के बीच इन 4 जिलों में होगी बारिश, देखें IMD का रिपोर्ट

  • गाड़ी संख्या 13206 पाटलिपुत्र – सहरसा एक्सप्रेस जो पहले 9.10 मिनट पर खुलती थी अब नए समय अनुसार 9.20 पर खुलेगी.
  • गाड़ी संख्या 12142 पाटलिपुत्र – एलटीटीई एक्सप्रेस जो पहले 10.55 मिनट पर खुलती थी अब नए समय अनुसार 11.05 पर खुलेगी.
  • 15079 पाटलिपुत्र – गोरखपुर एक्सप्रेस का पुराना समय 14.50 और नया समय 15.15
  • 15201 पाटलिपुत्र – नरकटियागंज का पुराना समय 17.00 और नया समय 17.10
  • 22355 पाटलिपुत्र – चंडीगढ़ का पुराना समय 20.35 और नया समय 20.40

पटना जंक्शन से खुलने वाली पैसेंजर ट्रेन इस प्रकार है.

Also read: बिहार में बदला मौसम मिज़ाज, इन जिलों में बारिश के आसार

  • 03611 पटना – सासाराम का पुराना समय 15.10 और नया समय 15.00
  • 03285 पटना – आरा मेमू का पुराना समय 21.55 और नया समय 23.05
  • 03274 पटना – झाझा मेमू का पुराना समय 10.05 और नया समय 9.55
  • 03272 पटना – इस्लामपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का पुराना समय 20.25 और नया समय 20.30
  • 03268 पटना – किउल मेमू पैसेंजर ट्रेन का पुराना समय 21.20 और नया समय 21.25

पाटलिपुत्र स्टेशन से खुलने वाली पैसेंजर ट्रेन इस प्रकार है.

Also read: बिहार इस दिन होगा बारिश, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

  • 03291 पाटलिपुत्र – पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन का पुराना समय 11.50 और नया समय 12.45
  • 05266 पाटलिपुत्र – दरभंगा मेमू पैसेंजर ट्रेन का पुराना समय 11.35 और नया समय 11.30
  • 03296 पाटलिपुत्र – बरौनी मेमू पैसेंजर ट्रेन का पुराना समय 17.45 और नया समय 17.40
  • 05254 पाटलिपुत्र – मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का पुराना समय 20.05 और नया समय 20.00

अन्य बाकि ट्रेन के नई समय सारिणी इस प्रकार है.

image