blank 1eege

बिहार में बालिकाओं के उत्थान के लिए हमेशा नई-नई पहल शुरू की जाती रही है. मुख्‍यमंत्री बाल‍िका स्‍नातक प्रोत्‍साहन योजना उन्ही में से एक योजना है. जिसके तहत बिहार के स्‍नातक में उत्तीर्ण लड़कियों को 50-50 हज़ार रूपये की राशी दी जाएगी. यह 50000 रूपये उनके खाते में डायरेक्ट आएँगे. आवेदन करने के लिए बिहार सरकार ने एक पोर्टल जारी किया है. जिसके माध्यम से स्‍नातक छात्रा अपना पंजीकरण करा कर राशी पा सकते है.

बता दें की अब तक 3 लाख से अधिक बिहार की लड़की इस योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुकी है. यह राशी मुख्‍यमंत्री बाल‍िका स्‍नातक प्रोत्‍साहन योजना के अंतर्गत मिलेगी. इसके लिए बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने 32 करोड़ 14 लाख रूपये की स्वीकृति दे दी है. रूपये पाने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा बस आपको वेब पोर्टल पर रजिस्टर होना है. फिर आगे की कार्यवाई सम्बंधित विभाग करेगी.

पोर्टल पर आवेदन करते समय आधार कार्ड अनिवार्य है. वहां आधार कार्ड का नंबर देना होगा साथ ही कार्ड पर जो नाम अंकित है उसे भी भरना होगा. जिसका फॉर्म सही से भरा जायेगा उसका फॉर्म कैंसिल नहीं होगा. नियम का पालन नहीं करने वाले को फॉर्म कैंसिल हो सकता है. और रूपये मिलने में भी दिक्कत हो सकती है.

इस तरह करें आवेदन:

  • इस वेबसाइट को खोले : http://edudbt.bih.nic.in
  • सभी टर्म एंड कंडीशन या भी दिशा निर्देश को ध्यान से पढ़े.
  • फिर आवेदन के लिए 2 लिंक दिए गए है . दोनों लिंक एक ही पेज पर जाते है. आप कोई सा भी लिंक क्लिक कर सकते है.
  • फिर वर्तमान पेज पर अपना विश्वविद्यालय को चुने.
  • इसके बाद नई रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें .
  • फिर सभी जरुरी सुचना सही-सही भर कर फॉर्म को सबमिट कर दें.