Site icon APANABIHAR

बिहार के इस जिला में चलेंगे CNG या इलेक्ट्रिक स्कूल बस, नहीं तो होगा 1 लाख का चालान

blank 12eewf

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सभी स्कूल में अब डीजल या पेट्रोल के वाहन नहीं चलेंगे. जिला प्रशासन ने सभी स्कूल के लिए एक नई दिशा निर्देश जारी कर दी है. जिसमे कहा गया है की स्कूल के बच्चे के लिए स्कूल बस अब या तो CNG से चलेगी या फिर इलेक्ट्रिक बस का इस्तेमाल कर सकते है. दिशा निर्देश का उल्लघन करने वाले को 1 लाख तक का चालान कट सकता है.

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

मुजफ्फरपुर जिला बिहार का एक विकसित जिला है. कई तरह की बड़ी बड़ी स्कूल यहाँ बच्चों को बढ़ाते है. बच्चों को लाने-पहुचने के लिए अब डीजल बस या वाहन के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है. सभी स्कूल संचालक को कहा गया है की पुराने डीजल वाले वाहन को अतिशीघ्र CNG या इलेक्ट्रिक बस में बदल लें. सभी को इस दिशा निर्देश का पालन करना होगा चाहे वह वाहन प्राइवेट हो या स्कूल का अपना हो. निमय के विरुद्ध जाने पर 1 लाख रुपए तक का चालान कट जायेगा.

Also read: बिहार के लोगो को इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश

बिहार के मुजफ्फरपुर में जारी किया गया दिशा निर्देश इस प्रकार हैं.

Also read: बिहार में इस साल इन सड़कों का काम होगा पूरा, कई सड़कों पर काम जारी

कुछ दिशा निर्देश और भी है.

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच होगी बारिश, इन जिलों में बारिश की संभावना

Exit mobile version