blank 1eeh

बिहार में शराब पर बैन लगा हुआ है. इस निर्णय से बिहार को कितना फायदा हुआ या कितना नुकसान हुआ ये कहना थोड़ा मुश्किल हो गया है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह बिहार आये हुए है. एनबीटी बिहार ट्विटर हैंडल से एक विडियो सामने आया है जिसमे एक शख्स बिहार को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की बात कर रहे है और बिहार में दारू चालू हो जाने के बारे में बोल रहे है.

Also read: Train News: नई दिल्ली व पुणे के लिए इन शहरों से चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

अमित शाह पूर्णिया जिला पहुचे है. वहां रंगभूमि मैदान में उपस्थित लोगो को संबोधित भी किया है. लेकिन उन्होंने ऐसे कोई बात नहीं बोली. परन्तु लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा है. अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार आये हुए है. पहले उन्होंने पूर्णिया को अपना संबोधन दिया है. फिर वो किशनगंज जायेंगे.

Also read: Bihar New Elevated Road: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, 3300 करोड़ में बनेंगी 2 फोरलेन सड़कें

image 14

एनबीटी बिहार के रिपोर्टर स्थानीय मुनिलाल नमक एक व्यक्ति से बात किया तो उसने कहा की अमित शाह बिहार को बहुत कुछ देंगे. दारू के जितने लोगों पर केस हैं, वो हट जाएंगे’. साथ ही वो बिहार में दारू फिर से चालू करवा देंगें. सबकुछ बदल कर रख देंगे.

Also read: Bihar Weather Today : बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, इन जिलों में बारिश की संभावना